ऊना की पहली महिला तहसीलदार के तौर पर एच.ए.एस. शिखा राणा ने सम्भाला पदभार

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

एच.ए.एस. शिखा राणा ने ऊना की पहली महिला तहसीलदार होने का गौरव हासिल करते हुए पद का कार्यभार संभाल लिया है। हमीरपुर शहर की निवासी शिखा राणा इससे पहले कांगड़ा जिला के बड़ोह में बतौर तहसीलदार सेवाएं दे चुकी हैं।

बता दे कि कोरोना काल में बतौर महिला अधिकारी कई संक्रमित मृतकों का स्वयं अंतिम संस्कार करवाकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। प्रदेश सरकार द्वारा अब उन्हें तहसीलदार ऊना के तौर पर पदभार सौंपा है।

शिखा राणा वर्ष 2016 में पी.जी.आई. चंडीगढ़ में फिजियोथैरेपी में गोल्ड मैडलिस्ट भी रह चुकी हैं। वहां की जॉब छोड़ कर शिखा राणा ने एच.ए.एस. की परीक्षा पहली ही कोशिश में उत्तीर्ण कर ली थी और प्रशासनिक सेवाओं को ज्वाइन किया।

ऊना में पदभार संभालने के बाद तहसीलदार शिखा राणा ने कहा कि राजस्व संबंधित कोर वर्क का त्वरित निपटान उनकी प्राथमिकताओं में शुमार रहेगा और आम लोगों के लिए वह स्वयं और सभी पटवारी आसानी से उपलब्ध रहें यह सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि लोगों के राजस्व कार्य तयशुदा समय में किए जाएंगे और यदि किसी को किसी भी तरह की राजस्व कार्यों से लेकर समस्या है तो वह किसी भी कार्यदिव में उनसे उनके कार्यालय में आकर मिल सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related