
कोटला – स्वयम
ज्वाली उपमंडल के अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत भाली के रामलीला क्लब द्वारा आयोजित की जाने बाली रामलीलाओं की शुरुआत पंचायत उप प्रधान मुंशी राम ने रिबन काटकर किया।
उन्होंने सभी क्लब सदस्यों व राम भक्तों को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी और कहा कि क्लब को किसी भी सहायता की जरूरत होगी तो पंचायत उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। उन्होंने क्लब द्वारा किये जाने बाले अच्छे कार्यों की तारीफ भी की ओर कहा कि इस समाज सेवा को निरन्त जारी रखें।
इस समय उनके साथ उपस्थित रहे- भूतपूर्व सैनिक रणजीत ठाकुर ,राजेश कुमार खन्ना ,वार्ड पंच सुरेश वर्मा ,गुलजार मोहम्मद ,राजू कौंडल ,मनीष राणा ,मोनू पानी ,अजय राणा इत्यादि तमाम क्लब सदस्य व गांववासी।
