विचार धम्म गोष्ठी में मुख्य अतिथि रहे उपायुक्त, डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान से समानता, न्याय और बंधुत्व को दिया सर्वोच्च स्थान – उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
चम्बा – भूषण गुरुंग
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल आज अशोक धम्म विजयदशमी एवं धम्मचक्र परिवर्तन दिवस के अवसर पर विद्या महेश चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान तथा शेड्यूल कास्ट वेलफेयर एसोसिएशन चंबा के सौजन्य से अंबेडकर भवन सुलतानपुर में आयोजित विचार धम्म गोष्ठी में मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उपायुक्त ने इस दौरान संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का भी अनावरण किया।
मुकेश रेपसवाल ने विचार धम्म गोष्ठी में अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान के माध्यम से समाज में समानता, न्याय और बंधुत्व के मूल्यों को सर्वोच्च स्थान दिया। उन्होंने जातिवाद और भेदभाव के विरुद्ध एक ऐसे समाज की परिकल्पना की जिसमें प्रत्येक नागरिक को शिक्षा, सम्मान और उन्नति के अवसरों में समान भागीदारी सुनिश्चित हो।
उपायुक्त ने ज़िला में अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित लोगों में साक्षरता दर को और अधिक बढाए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए विशेष रूप से संबंधित सामाजिक संगठनों को आगे आने का भी आह्वान किया। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है ।
उपायुक्त ने समस्त जिला वासियों से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का भी आह्वान किया। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलित कर विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल को इस दौरान संस्था की ओर से शॉल- टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।
विचार धम्म गोष्ठी में संयुक्त निदेशक पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय केशव राम ने तकनीकी शिक्षा और नशा मुक्त समाज के महत्व पर पर अपने विचार साझा किए।
ये रहे उपस्तिथ
इस दौरान डीपी चंद्रा, केएल शाह, जितेश्वर सूर्या, शिव चंद्रा, विजय कुमार, नीलम बौद्ध ने भी गोष्ठी में हिस्सा लिया।
मंडलीय प्रबंधक वन निगम रघुराम मानव, उपनिदेशक उद्यान डॉ. प्रमोद शाह तथा संस्था की ओर से जितेंद्र सूर्या, मनोहर लाल हितेषी, कुलदीप अहीर सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।