जवाली, माध्वी पंडित
उपमंडल जवाली के अधीन आंगनबाड़ी वर्करज द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया व सीडीपीओ सुनीत कुमार, सुपरिवाइजर दलजीत धीमान, रीमा देवी, रंजना कुमारी के नेतृत्व में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। मिनी सचिवालय जवाली से एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार शर्मा ने हस्ताक्षर करके हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आंगनबाड़ी वर्करज द्वारा लोगों को नारों के माध्यम से जागरूक किया गया। एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार ने कहा कि समाज को सभ्य बनाने में शिक्षित महिला का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि आज लड़की-लड़के में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें लड़की को शिक्षित करवाने का प्रण लेना चाहिए लेकिन दुख का विषय है कि कन्या भ्रूण हत्या हो रही है तथा इसके चलते लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या कम होती जा रही है।