ई-केवाईसी नहीं करवाई तो नहीं मिलेगा सिलिंडर
चम्बा – भूषण गुरुंग
सलूणी उपमंडल के अधीन आने वाले 6000 से अधिक गैस उपभोक्ताओं ने अपने सिलिंडरों की गैस एजेंसी में ई-केवाईसी नहीं करवाई है। 31 जुलाई के बाद अब ऐसे उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर नहीं मिलेंगे। इतना ही नहीं, सुरक्षा के लिहाज से गैस उपभोक्ताओं को पांच वर्ष बाद अपने गैस कनेक्शन के तहत पाइप (सुरक्षा होस) को बदलवाना अनिवार्य है।
ऐसा न करने वालों के खिलाफ अब एजेंसी प्रबंधन ने भी सख्ती करने का मन बना लिया है। जिसके तहत अब उपभोक्ताओं को 31 जुलाई तक ई-केवाईसी करवाने, अपने मोबाइल नंबर पंजीकृत करने का समय दिया गया है। सलूणी उपमंडल के तहत सैकड़ों की संख्या में घरेलू गैस उपभोक्ता हैं। जिसमें से छह हजार से अधिक उपभोक्ता गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी नहीं करवा रहे हैं। जिस कारण गैस सिलिंडर वितरण करने में कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो रही हैं।
एजेंसी प्रबंधक के मुताबिक बार-बार उपभोक्ताओं से आग्रह करने और गैस कार्ड पर रिमार्क देने के बाद भी उपभोक्ता गैस एजेंसी नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब प्रबंधन ने साफ किया है कि यदि उपभोक्ता 31 जुलाई तक ई-केवाईसी नहीं करते है तो उनके सिलिंडर रिफिल नहीं किए जाएंगे।
एसडीएम सलूणी के बोल
एसडीएम सलूणी ने बताया कि सभी घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य की गई है। उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी में जाकर अपने मोबाइल नंबर से ई-केवाईसी करवाने में सहयोग करना चाहिए।