ई०डी०सी०बी०आ०ई० का दुरुपयोग कर केंद्र सरकार कर रही लोकतंत्र की हत्या 

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां

प्रदेश कांग्रेस महासचिव एव जिला कांगड़ा कांग्रेस मीडिया कोकॉर्डिनेटर ने ब्लॉक् कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ ई०डी०सी०बी०आ०ई० का दुरुपयोग करने पर आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जबरन केस बना कर उनकी छवि को खराब करने में लगी है।

केवल सिंह पठानिया ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ ईडी सीबीआई का दुरुपयोग करने पर भाजपा की केन्द्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कड़े शब्दों से भाजपा सरकार कि निंदा की।

उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ है कि केंद्र सरकार तानाशाही पर उतर कर विपक्ष को दबाना चाहती है।

पठानिया ने कहा कि ED ने सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, मोतीलाल वोरा के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और ED ने शुरुआती जांच में पाया कि इस मामले में कोई केस बनता ही नहीं है।

लिहाजा मामले को बंद कर दिया और ये साल था- 2015 यानि मोदी सरकार के समय। फिर केंद्र सरकार के इशारे पर 2018-19 में ED ने इस मामले को फिर खोला और याद रहे 2018 वो साल था, जब कांग्रेस ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को हराकर सत्ता हासिल की थी।

उसके बाद मामला शांत हो गया और अब एक बार फिर इस मामले में सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को समन भेजा है। अब यहां ये जानना जरूरी है कि ये सब उदयपुर चिंतन शिविर के तुरंत बाद ही क्यूं हुआ है, जहाँ ”भारत जोड़ो” का नारा देना भाजपा को रास नही आ रहा है।

केंद्र की सरकार बढ़ती महँगाई, बढ़ती वेरोजगारी, बढ़ते महिलाओं पर अत्याचार, पेंशनरों के हक की आवाज़ को दबाने के लिए और जनता का इन मुद्दों से ध्यान भटका कर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है।

2015 में ईडी बिभाग ने ही नेशनल हेराल्ड को लेकर केस न बनने की बात कह कर केस को खत्म कर दिया था।लेकिन आज फिर राजनीतिक फायदे के लिए केंद्र की भाजपा सरकार नेशनल हेराल्ड के केस पर गांधी परिवार की छवि को खराब करके जनता की झूठी लोकप्रियता हासिल करना चाहती है।

लेकिन कांग्रेस पार्टी पूरे देश मे राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और गांधी परिवार के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों का मुकाबला करके किसी पर अत्याचार नही होने देगी।

केवल सिंह पठानियां ने कहा कि अगर केंद्र सरकार झूठे केस बनाने से बाज नही आई तो आने बाले टाइम में सड़कों पर उतर कर जेल भरो आंदोलन करेगी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, कर्ण परमार पिंटू पुर्व प्रधान,डॉ सुनित पठानिया रिटायर जॉइंट डायरेक्टर आर्युवेदिक बिभाग,शेर सिंह,केवल सिंह,दुर्गा दास, विराज शर्मा,विवेक राणा, रमन कुमार अमन कुमार,विजय सिंह,संजय कुमार आदि गणमान्य कांग्रेस जन मोजूद थे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...