इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य के दौरान हादसा, एक की मौत, तीन मजदूर घायल

--Advertisement--

पुलिस मैदान बारगाह में इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य के दौरान हादसा, तीन घायल मजदूर अस्पताल में भर्ती

चम्बा – भूषण गुरुंग

शहर के पुलिस मैदान बारगाह में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम के लैंटल की शटरिंग टूटने से इसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। इस घटना में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूरों का मेडिकल कालेज चंबा में उपचार चल रहा है। जहां घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद बारगाह में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम के एक हिस्से में लेंटल डालने के लिए शटरिंग के बाद लेंटल डालने का काम चला हुआ था। इसी दौरान अचानक शटरिंग टूटकर धडाम से नीचे गिर गई।इस दौरान काम में जुटे चार मजूदर घायल हो गए।

मौके पर मौजूद सहयोगियों ने तुरंत घायलों को वाहन में डालकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने एक मजदूर को मृत घोषित करार दे दिया। तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एडमिट कर लिया गया। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही सिटी पुलिस चौकी टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के साथ ही घायलों के ब्यान दर्ज किए।

मृतक की पहचान तारकेश्वर कुमार (34) पुत्र लाल चंद वासी गांव रहसून जिला किशनगंज बिहार के तौर पर हुई है। घायलों में लालू कुमार (24) पुत्र लाल सिंह विासी गांव विरवा जिला किशनगंज बिहार, बालकेश्वर (35) पुत्र छोटू माहतो वासी गांव धुमली व दीन बंधू 35 पुत्र भागड़ राम वासी गांव धुमली के तौर पर की गई है।

 

 

क्या बोले अतिरिक्त पुलिस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा हितेष लखनपाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को करवाया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल प्रदेश में आज रात से फिर बिगड़ेगा मौसम, 27 को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद रविवार को...

हिमाचल में 397 कैदियों की कम होगी सजा, आज गणतंत्र दिवस पर अच्छे आचरण वाले बंधियों को सरकार देगी राहत

हिमखबर डेस्क  गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार...

माँ बज्रेश्वरी नागरकोट धाम, कांगड़ा में प्रकटोत्सव के अवसर पर जनेऊ का आयोजन

माँ बज्रेश्वरी नागरकोट धाम, कांगड़ा में प्रकटोत्सव के अवसर...

रैत क्षेत्र में बड़ी सुविधा, Swastik Diagnostics, रैत में शुरू हुई Advanced 12-Channel ECG जाँच

रैत क्षेत्र में बड़ी सुविधा, Swastik Diagnostics, रैत में...