व्यूरो, रिपोर्ट
आज सुबह आसमान से बरसी फुहारों ने चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाई है। जवाली में सुबह करीब 10 बजे एकदम से भारी तूफान चलने से आसमान में बादल उमड़ आए और बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई।
इसी तरह नगरोटा सूरियां में भी लोगों ने बारिश से राहत की सांस ली। बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं और मक्की की बिजाई के लिए बारिश काफी अच्छी मानी जा रही है।
इसके अतिरिक्त बारिश से नगरी, गोपालपुर, जिया आदि गांवों के किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। बारिश से अब धान की रोपाई में और तेजी आएगी। साथ ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी से भी राहत मिली है।