आरोप निराधार, पुलिस करती है निष्पक्ष काम- रक्कड़ थाना प्रभारी चिरंजी शर्मा

--Advertisement--

Image

प्रागपुर- आशीष कुमार

घटनाक्रम के अनुसार कोल्हापुर के पास गत दिनो हुए एक कार से दुर्घटना हुई थी। जिसमें एक नेपाली मूल के बच्चे की टांगो में चोट आई थी।

जानकारी के अनुसार कोल्हापुर निवासी विचित्र सिंह के बेटे की दुकान है जो कि चामुखा से करीब 200/300 मीटर रक्कड़ की तरफ दाहिनी साइड को दुकान है। जहाँ उनकी दुकान में नेपाली मूल का व्यक्ति कार्यरत है। जिसका बेटा ओर कुछ लोग दुकान में आग जलाकर बैठे हुए थे तभी गाड़ी की दुर्घटना में उक्त लड़के को गम्भीर चोटे आई है।

तो विचित्र सिंह ने मीडिया के समक्ष आरोप लगाया था कि थाना प्रभारी चिरंजी शर्मा ने उन पर मामले को रफा दफा करने के लिए कहा था। पर जानकारी के अनुसार आरोपी को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोप निराधार थाना प्रभारी रक्कड़ चिरंजी शर्मा 

उन्होंने बताया कि वो तो किसी काम से कही ओर गए थे। मौके पर उन्होंने इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को भेजा ओर उनको सख्त हिदायत दी थी कि नियमानुसार कार्यवाही करें।

जब हिमखबर मीडिया ने थाना प्रभारी रक्कड़ से जानकारी प्राप्त की तो, उन्होंने बताया की विचित्र सिंह के लड़के ने उनको (थानाप्रभारी) फोन किया था ओर विचित्र सिंह के बात करवा दी तो वो उनपर (थाना प्रभारी) से उलझ गए ओर उन्हें बोलने लगे कि धारा 307 लगाए।

पर थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि नियमानुसार कार्यवाही करने को कह दिया गया है। सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को, तो उक्त व्यक्ति ने फोन काट दिया। थाना प्रभारी रक्कड़ चिरंजी शर्मा ने आरोपो का खंडन किया।

क्या कहती है जनता थाना प्रभारी की कार्यशैली के बारे में 

जब लोगो से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी रक्कड़ एक कर्त्तव्य निष्ठ व्यक्ति है और अपना कार्य करते समय कानून का पूरा पालन करते है। मीडिया मे ऐसे आरोप लगने पर वो स्वयं आश्चर्य चकित है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...