आयुष्मान कार्ड गड़बड़ी मामला, ईडी ने खंगाले कांगड़ा व धर्मशाला के बैंकों के खाते

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

फर्जी आयुष्मान आईडी कार्ड बनाकर सरकार को लाखों रुपए की चपत लगाने के मामले में पहले जिला कांगड़ा व ऊना में जांच कर चुकी ईडी की टीम ने शुक्रवार को कांगड़ा व धर्मशाला के कुछ बैंकों में कुछ खातों व लॉकरों को खंगाला है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी के कुछ अधिकारी कांगड़ा व धर्मशाला के बैंकों में शुक्रवार को आए थे तथा इस दौरान उन्होंने विभिन्न बैंकों की शाखाओं में जाकर खाते व लॉकर खंगाले।

गौरतलब है कि पिछले महीने जिला कांगड़ा के 4 निजी अस्पतालों में ईडी ने आयुष्मान भारत कार्ड में हुई गड़बड़ियों को लेकर छापेमारी की थी तथा शुक्रवार को भी उसी मामले के तहत ईडी के अधिकारियों ने इन निजी अस्पतालों के बैंक खाते व लॉकर खंगाले।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ शाखाओं से जानकारी इकट्ठा करके ईडी के अधिकारी चले गए तथा कुछ बैंकों की शाखाओं में देर शाम तक अधिकारी खातों व लॉकरों को खंगालते रहे।

ईडी की कांगड़ा में फिर से छापेमारी से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। शुक्रवार को बैंकों की शाखाओं में ईडी के 2-2 अधिकारियों ने इकट्ठे दस्तक दी।

गौरतलब है कि 31 जुलाई को जिला कांगड़ा में 4 स्वास्थ्य संस्थानों में ईडी व इनकम टैक्स डिपार्टमैंट ने संयुक्त छापेमारी की थी। इसमें कांग्रेस सरकार के 2 नेताओं के स्वास्थ्य संस्थानों व घरों के अलावा 2 अन्य स्वास्थ्य संस्थानों और उनके मालिकों के घरों में भी छापेमारी की गई थी।

2 दिन चली इस छापेमारी में जांच एजैंसियों ने 4 स्वास्थ्य संस्थानों से आयुष्मान भारत, हिमकेयर, ईसीएचएस आदि योजनाओं से संबंधित जानकारी व दस्तावेजों सहित जांच के दौरान अस्पतालों से हार्ड डिस्क व अन्य दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है।

सूत्रों का कहना है कि उसके बाद उसी मामले की जांच को लेकर शुक्रवार को जांच एजैंसी की टीमें बैंकों में खातों व लॉकरों की जांच को पहुंचीं।

एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल के बोल 

उधर एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल का कहना है कि ईडी की जांच की कोई भी जानकारी जिला पुलिस के पास नहीं है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...