आप प्रत्याशियों से ज्यादा नोटा को मिले वोट

--Advertisement--

Image

धर्मशाला,राजीव जस्वाल

जिला कांगड़ा में हुए नगर निगम धर्मशाला और पालमपुर के चुनावों मेें जिले की जनता ने तीसरे विकल्प का दंभ भरने वाली आम आदमी पार्टी पर पूरी तरह से झाड़ू फेर दिया है। नगर निगम धर्मशाला में कई ऐसे वार्ड भी सामने आए, जहां पर जितने वोट आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को नहीं मिले, उससे कहीं अधिक लोगों ने नोटा का बटन दबा दिया।

वार्ड नंबर दो में आप प्रत्याशी को पांच वोट मिले, जबकि नोटा के लिए 13 लोगों ने बटन दबा दिया, जो कि आप प्रत्याशी को मिले वोटों से दो गुना था। वहीं वार्ड नंबर तीन में आप प्रत्याशी को सात वोट मिले, जबकि आठ लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

इसके अलावा 231 मतदाताओं ने किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट डालना सही नहीं समझा। उन्होंने मतदान के दौरान पार्टी चिन्हों के बटन दबाने की बजाय नोटा का इस्तेमाल किया है। वार्ड नंबर 9 सकोह में सबसे अधिक 30 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया है। वहीं वार्ड नंबर एक फरसेटगंज और वार्ड नंबर चार कश्मीर हाउस में सबसे कम नोटा का इस्तेमाल हुआ है।

आठ पूर्व पार्षदों की राह एक बार फिर साफ
पहली बार नगर निगम धर्मशाला बनने के बाद चुने गए आठ पूर्व पार्षदों ने अपनी राह इस बार भी साफ कर ली है। इस बार भी आठ पूर्व पार्षदों ने दोबारा जनता को अपने साथ जोड़ने में सफलता हासिल की है।

इसमें पूर्व मेयर-डिप्टी मेयर के अलावा नीनू शर्मा, सविता कार्की, तेंजिंद्र कौर, सुषमा और स्वर्णा देवी शामिल हैं। वहीं पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी और पूर्व डिप्टी मेयर के अलावा सभी जीते हुए प्रत्याशी अपने ही वार्डों से लड़े थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...