आपदा से जूझ रहे हिमाचल को 1500 करोड़ रुपये की मदद देगी मोदी सरकार, PM ने धर्मशाला में किया ऐलान

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का हवाई सर्वे करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के बाढ़ और बारिश प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने इस दौरान प्रदेश के प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। प्रधानमंत्री ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी भेंट की और राहत एवं बचाव कार्यों में उनके साहस और प्रयासों की सराहना की।

गग्गल एयरपोर्ट पर पीएम ने मंडी के सराज की गोहर की 11 माह की नितिका के परिवार से भी मुलकात की। नीतिका की दादी, मां और पिता सराज में आई आपदा में सैलाब में बह गए थे।

उधर, इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने कांगड़ा के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। उन्होंने आसमान से पहाड़ों पर पड़े जख्मों को देखा और फिर कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां पर सीएम सुक्ख, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, सहित नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने पीएम का स्वागत किया।

पीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि हिमाचल प्रदेश में भारी बाढ़ और लैंडस्लाइड से प्रभावित कुछ लोगों से बातचीत की। उनकी पीड़ा के साथ ही त्रासदी से हुआ नुकसान मन को व्यथित करने वाला है। खराब मौसम का संकट झेल रहे हर व्यक्ति तक राहत और सहायता पहुंचे, इसके लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

अब तक हिमाचल को कितना नुकसान
हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन की तरफ से 9 सितंबर तक की रिपोर्ट जारी की है और बताया कि 20 जून से मॉनसून सीजन का आगाज हुआ था। इस दौरान भारी बारिश और लैंडस्लाइड, रोड एक्सीडेंट में कुल 366 लोगों की मौत हो चुकी है और अब भी 41 लोग लापता हैं और 426 लोग घायल हैं।
आपदा के चलते 6,301 मकान क्षतिग्रस्त हुए है और 1,991 मवेशियों और 26,955 पोल्ट्री बर्ड्स की जान चली गई है।अब तक 4,080 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान आंकलन किया जा चुका है।
--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...