आधी रात को RTO सोना चौहान ने ओवरलोडिड ट्रकों पर कसा शिकंजा, 27 से वसूला 9.17 लाख जुर्माना

--Advertisement--

आधी रात को RTO सोना चौहान ने ओवरलोडिड ट्रकों पर कसा शिकंजा, 27 से वसूला 9.17 लाख जुर्माना

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

चंडीगढ़ -देहरादून नेशनल हाइवे-07 पर सिरमौर मुख्यालय नाहन के तहत आने वाले दोसड़का में आधी रात को एक सख़्त कार्रवाई में परिवहन विभाग की टीम ने ओवरलोडिंग कर रहे 27 ट्रकों को धर दबोचा। इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहीं सिरमौर की महिला आरटीओ सोना चंदेल ने नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रक चालकों पर कुल 9.17 लाख रुपये का जुर्माना ठोका।

इसमें से 7 ट्रक चालकों ने मौके पर ही 2.56 लाख रुपये का जुर्माना अदा कर दिया, जबकि बाकी 20 ट्रक मालिकों द्वारा जुर्माना अदा न करने पर उनके वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। ब्लैकलिस्ट किए गए ट्रकों के मालिक अब तब तक कोई भी परिवहन संबंधी कार्य नहीं कर पाएंगे, जब तक कि वह बकाया राशि जमा नहीं कर देते। इस पूरी कार्रवाई को जिला प्रशासन के निर्देश पर अंजाम दिया गया।

प्राप्त शिकायतों के अनुसार, रात के समय भारी मात्रा में ओवरलोड ट्रक जिले की सीमाओं से गुजर रहे थे। डीसी सुमित खिमटा के आदेश पर, आरटीओ सोना चंदेल के नेतृत्व में टीम ने दोसड़का में नाकेबंदी की और कालाअंब, पांवटा साहिब तथा रेणुकाजी की ओर आने-जाने वाले वाहनों की जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए, जब 27 ट्रक तय सीमा से अधिक माल लादे हुए पकड़े गए।

आरटीओ सोना चंदेल ने बताया कि, “ओवरलोडिंग एक गंभीर अपराध है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह दिन हो या रात।” उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की ओर से आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

यह पहला मौका नहीं है जब आरटीओ चंदेल ने रात के अंधेरे में ऐसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हो। इससे पहले भी कई बार उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण कर ओवरलोडिंग व अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया है।

अपने मधुर व्यवहार और तेज निर्णय क्षमता के लिए जानी जाने वाली आरटीओ चंदेल अब एक सख्त और ईमानदार अधिकारी के रूप में पहचान बना चुकी हैं। इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि जिला प्रशासन और परिवहन विभाग अब नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...