शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में प्रशिक्षण एवं विकास सेल के सौजन्य से आत्ममंथन विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ बीएस पठानिया ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वालन के साथ हुई। वहीँ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा ने अनुलोम विलोम करवाया साथ ही मुख्यवक्ता डॉ बी एस पठानिया ने कार्यशाला में मेडिटेशन करवाया साथ आत्मबोध व आत्मचिंतन करवाया।
उन्होंने कहा कि हमें जिदंगी में कभी भी सफल होना है तो आत्मचिंतन की शक्ति को मेडिटेशन के द्वारा जागृत करें। उन्होंने कहा कि आत्ममंथन से जटिल समस्याओं का भी समाधान किया जा सकता है। वहीं शिक्षकों की जिज्ञासाओं को भी दूर किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके ओर प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा, विभागाध्यक्ष मुकेश शर्मा, राजेश राणा, सुमित शर्मा सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

