पठानकोट–भुपिंद्र सिंह
राजू-जम्मू-कश्मीर के नौगांव सैक्टर में आतंकियों से लड़ते हुए शहादत का जाम पीने वाले भारतीय सेना की चार सिख रैजीमेंट के सिपाही मक्खन सिंह का 19वां श्रद्घांजलि समारोह उनके नाम पर बने सरकारी गल्र्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया। जिसमें एस.एस.पी गुलनीत सिंह खुराना बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए।
शहीद के माता-पिता द्वारा स्कूल में बने शहीदी स्मारक पर लगी शहीद बेटे की तस्वीर पर हार पहनाकर व ज्योति प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया। श्रद्घांजलि समारोह को संबोधित करते हुए एस.एस.पी स.गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि शहीद मक्खन सिंह जैसे जांबाज देश की अमूल्य धरोहर हैं, उन्होंने कहा कि 23 वर्ष की अल्पायु में शहीद मक्खन सिंह ने अपना नाम शहीदों की श्रृखलां में स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर अपना सैन्य धर्म निभा गए।
वही परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की ने कहा कि शहीद सिपाही मक्खन सिंह एक महान सैनिक थे जिन्होंने अपनी जान देकर अपने सैनिक होने का फर्ज अदा किया जिसकी याद में हर वर्ष शहीद के नाम पर बने स्कूल में कार्यक्रम कर इस महान शहीद सिपाही को याद किया जाता है वही शहीद के पिता ने कहा कि उनके पुत्र ने जो देश के लिए बलिदान दिया है उस पर उन्हें नाज हैै।