चम्बा- भूषण गूरुंग
जिला चम्बा के अंतर्गत गांव में गोहटा पेट्रोल छिड़कने से झुलसे व्यक्ति की छह दिन बाद पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। मृतक की पहचान चैन लाल (28) पुत्र उंगरू निवासी गांव गोहटा डाकघर जुंगरा के रूप में हुई है।
जिसे तीन फरवरी को झुलसी हुई हालत में उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा में लाया गया था। यहां पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के साथ पुलिस को भी इसके बारे में सूचना दे दी।
पुलिस ने अस्पताल में जाकर पीड़ित का बयान लिया। इसमें पीड़ित ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का आरोप लगाया। इसको लेकर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसके गांव में जाकर उससे पूछताछ भी की।
महिला का एक साल बच्चा होने के चलते उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। वहीं, पीड़ित को तीसा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
टांडा से उसे पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया, जहां पर पिछले तीन दिन से उसका उपचार चल रहा था। लेकिन, बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
डीएसपी सलूणी मयंक चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।