
हमीरपुर – अनिल कपलेश
बड़सर उपमंडल के अंतर्गत विकास खंड बिझड़ी के गांव बल्ह ग्राम पंचायत कुल्हेड़ा में लीला देवी पत्नी नरेश कुमार की पशुशाला में अचानक आग लग गई। जिससे पशुशाला में बंधी भैंस बुरी तरह जल गई व वहाँ पर रखी इमारती लकड़ी जल कर राख हो गई !
घटना स्थल का जायजा लेने विधायक इन्द्र दत लखनपाल ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। व प्रशासन को पीड़ित परिवार की हर सम्भव सहयाता देने के आदेश दिए!
