कोटला- स्वयंम
आईवा मिसेज़ इंडिया 2021क्लासिक कैटेगरी नीरज मिन्हास ने 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समस्त बालिकाओं को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने अपने गांव कोटला की कुछ बेटियों को उपहार स्वरूप वस्तुएं वितरित की एवं उनको इस दिवस की महत्वता के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने बालिकाओं से कहां की आज के इस युग में बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में बालकों से कम नहीं है। बालिकाओं को जरूरत है अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करने की। उन्होंने समस्त माता-पिता से भी अनुरोध किया है कि वे बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित करें। एवं उन्हें अपने इच्छा अनुसार कार्यक्षेत्र चुनने का अवसर प्रदान करें ताकि वे आसमान की बुलंदियों को छू सकें।