मंडी – नरेश कुमार
जोनल अस्पताल मंडी में दाखिल मरीज का शव अस्पताल से एक किलोमीटर दूर नाले के पास मिला है। मृतक की शिनाख्त 37 वर्षीय डुगेश्वर पुत्र वेदराम डाकघर थाची तहसील बालीचौकी के रूप में हुई है। डुगेश्वर मानसिक रोगी बताया जा रहा है। वह सोमवार रात को अस्पताल से भाग गया था।
सुबह बाडी गुमाणु मार्ग पर लोगों ने डुगेश्वर का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। शव की पहचान होने पर पता चला की डुगेश्वर जोनल अस्पताल मंडी में मानसिक रोगी वार्ड में उपचाराधीन था। वह सोमवार रात को शौचालय जाने की बात कहकर वार्ड से निकला और वहां से भाग गया।
शव मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ की। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।