
ऊना – अमित शर्मा
जिला ऊना के अंतर्गत पड़ते बंगाणा क्षेत्र के अश्वनी ठाकुर का धौलागिरी बाबा मेरा बसदा भजन यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। इस भजन के रिलीज होते ही इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
इस भजन को आॅफिशियल हिमाचल लाइव चैनल के वैनर तले रिलीज किया गया है। इस गाने की वीडियो डायरेक्टर जसम साहब है।
भजन के निर्माता आश्विनी टंडोला ने बताया कि इस गाने को रिलीज होते ही काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है । इसे चंद्रमोहन ने अपने संगीत से संजोया है।
https://youtu.be/stYk4zxdVOM
यह भजन बाबा बालक नाथ का इतिहास संजोए रखने के लिए गाया गया है और इस गाने की वीडियो यूट्यूब पर लोगों की पसंद बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि पहले गाने शानू तेरियां लोडान को भी लोगों द्वारा पसंद किया गया था।
अश्वनी ठाकुर ने हिम खबर न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि यदि लोगों का सहयोग और प्यार इस तरह मिलता रहा तो बहुत जल्द नए गाने लोगों के बीच लेकर आएंगे।
