कोटला – स्वयम
एसपी कांगड़ा खुशहाल चंद के निर्देशानुसार पुलिस चौकी कोटला के प्रभारी संजय शर्मा ने अपनी टीम के साथ गश्त करते हुए अवैध खनन कर रहे तीन ट्रेक्टरो को बिना डब्ल्यू फॉर्म के पकड़ा और उनके मालिक से 14 हजार एक सौ रूपए का जुर्माना वसूला।
पुलिस चौकी प्रभारी कोटला संजय शर्मा ने कहा कि नियमों की अवहेलना व अवैध खनन करने वालों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा।
एसपी कांगड़ा खुशहाल चंद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना नियमों की अवहेलना करने वालों, यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों सहित अवैध शराब माफिया, खनन माफिया को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।