अब नौ सीटों पर उपचुनाव संभव, छह बागियों संग आज भाजपा में शामिल होंगे तीन निर्दलीय विधायक

--Advertisement--

कांग्रेस के छह बागियों संग आज भाजपा में शामिल होंगे तीन निर्दलीय विधायक

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल में विधानसभा की अब छह नहीं, बल्कि नौ सीटों पर उपचुनाव संभव है। इसकी वजह यह है कि तीन सीटों से विधानसभा जीतकर आए निर्दलीय विधायक भी भाजपा की टिकट पर चुनाव लडऩा चाहते हैं। इस बारे में फैसला हालांकि आज दिल्ली में होगा।

इसी दिन कांग्रेस के छह बागी विधायक भी भाजपा में शामिल होंगे। इनके लिए बाकायदा दिल्ली भाजपा कार्यालय में ही एक कार्यक्रम करने की योजना बन रही है। दो रोज पहले रात को ये सभी बागी विधायक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं। इसके बाद हिमाचल भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ भी बातचीत की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पार्टी सभी को एडजस्ट करेगी।

इनमें से कितने चुनाव लड़ेंगे, यह टिकट वितरण के समय पता चलेगा। बुधवार रात को लीगल टीम के साथ बैठक रखी गई थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट में डिसक्वालिफिकेशन के खिलाफ दायर याचिका को लेकर चर्चा की गई। इस याचिका पर सुनवाई छह मई को तय है। इस याचिका को वापस लिया जा सकता है।

वैसे भी भाजपा में शामिल होने के बाद इसका कोई अर्थ नहीं रह जाएगा। व्यक्तिगत तौर पर केस को आगे बढ़ाया जा सकता है। कांग्रेस के छह बागी विधायकों में सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, इंद्र दत्त लखनपाल, रवि ठाकुर, चैतन्य शर्मा और देवेंद्र भुट्टो के नाम शामिल हैं।

भाजपा में शामिल होने के बाद उनके विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला, सुजानपुर, बड़सर, लाहुल-स्पीति, गगरेट और कुटलैहड़ में उपचुनाव होंगे। उनके साथ तीन निर्दलीय देहरा से होशियार सिंह, हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से केएल ठाकुर भी हैं।

ये तीनों भी उपचुनाव लडऩे की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। यदि ये भी भाजपा में शामिल हुए, तो इन्हें उपचुनाव लडऩा होगा। निर्दलीय विधायक चुनी गई अवधि के दौरान अपनी आइडेंटिटी विधानसभा में खत्म नहीं कर सकते, इसलिए इस्तीफा देना जरूरी है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि कांग्रेस के छह बागी विधायकों को लेकर चर्चा पूरी हो गई है और ये कभी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। जहां तक अन्य मुद्दों की बात है, तो वह पार्टी हाईकमान तय करेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related