धर्मशाला, राजीव जस्वाल
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस की अंतर्कलह की ज्वाला पूर्व मंत्री जीएस बाली के फोटो वाले फ्लैक्स पर फूट रही है। प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में ऐसा हो चुका है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में जीएस बाली के फोटो वाले फ्लैक्स लगे हैं। लेकिन यह फ्लैस कुछ लोगों को रास नहीं आ रहे हैं। जिस कारण इन पोस्टरों को फाड़ने का क्रम चला हुआ है। अब धर्मशाला में भी पूर्व मंत्री जीएस बाली का पोस्टर फाड़ा गया है। यह पोस्टर धर्मशाला पेट्रोल पंप से नीचे कैंची मोड़ पर स्थापित है।
यह पोस्टर किसने फाड़ा है यह तो अभी तक पता नहीं चला है। लेकिन कांग्रेस की अंतर्कलह जग जाहिर जरूर हो गई है। आगामी वर्ष में चुनाव होने हैं और इससे पहले अपने अपने तरकस को मजबूत तीरों से भरने के साथ-साथ अपनी ही पार्टी में कमजोर सिपहसलारों को दौड़ में पीछे छोड़ शीर्ष पर पहुंचने की दौड़ लगी है। ऐसे में जब परिवहन मंत्री जीएस बाली की बड़ी फोटो वाले पोस्टर लगे तो लगने के बाद ही इन पोस्टरों के फटने व फाड़ने का सिलसिला भी शुरू हो गया।
अब तो इस अंतर्कलह की आग में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खेमे के तीन वरिष्ठ नेताओं की मंत्रणा ने भी घी डालने का काम कर दिया है। इस मंत्रणा के बाद धर्मशाला में जीएस बाली के पोस्टर फटने की घटना ने इस आग को और तेज कर दिया है। कांग्रेस की यह अंतर्कलह जब इतनी बढ़ गई है तो किसी अंजाम तक भी पहुंचेगी। लेकिन इससे पहले हिमाचल प्रदेश में नई परंपरा का आगाज हो गया है, जिसमें प्रदेश भर में किसी नेता के पोस्टर इस तरह से फाड़े गए हैं।
यह बोले कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा ऐसी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस तरह से पोस्टर फटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा नहीं होना चाहिए।