अपने लाइव वीडियो में लिखा Good Bye, फिर मौत के फंदे पर झूली युवती

--Advertisement--

अपने लाइव वीडियो में लिखा Good Bye, फिर मौत के फंदे पर झूली युवती 

सोलन – रजनीश ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के सुबाथू के समीप शाडीयाना पंचायत से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 19 वर्षीय युवती ने सोशल मीडिया पर लाइव फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है।

लाइव के दौरान युवती ने बेहद मार्मिक बातें कहीं। उसने कहा, “मेरी मौत से मम्मी-पापा को दुख होगा, बाकी किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।” युवती ने वीडियो में कहा, “मैं दुनिया छोड़कर जा रही हूं, सबको गुडबाय।” साथ ही यह भी बोली, मै जिंदगी से परेशान हो चुकी हूं।

आखिरी क्षणों में उसने अपने लाइव वीडियो के कमेंट बॉक्स में भी “गुडबाय” लिखा। हालांकि, युवती ने आत्महत्या के पीछे कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई।

युवती ने लाइव आने के 5 से 10 मिनट के भीतर ही आत्महत्या कर ली थी, लेकिन सोशल मीडिया पर यह लाइव वीडियो लगभग एक घंटे तक लगातार चलता रहा।

इस दौरान युवती फंदे से लटकी हुई ही नजर आती रही। युवती ने वीडियो में यह भी कहा कि “मैं जो कर रही हूं अपनी मर्जी से कर रही हूं”।

यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वीडियो कैसे बंद हुआ, लेकिन माना जा रहा है कि या तो मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई होगी या इंटरनेट पैक समाप्त हो गया होगा।

घटना के समय युवती की मां बाजार गई हुई थी और पिता बद्दी में नौकरी कर रहे थे। घर में सिर्फ उसकी मानसिक रूप से अस्वस्थ बहन मौजूद थी, जो इस स्थिति में कुछ भी करने में असमर्थ थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, पुलिस ने युवती का मोबाइल भी जब्त कर लिया है।

फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन इस घटना ने सोशल मीडिया के ज़िम्मेदार उपयोग, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और समाज की संवेदनहीनता पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और गम का माहौल है। लोग इस बात से बेहद व्यथित हैं कि अगर समय रहते मदद पहुंच पाती तो शायद एक मासूम जिंदगी बचाई जा सकती थी।

पुलिस अधीक्षक सोलन गोरव सिंह के बोल

सोलन के एसपी गौरव सिंह ने इस घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

(नोट: यह वीडियो अत्यंत विचलित करने वाला है, इसलिए इसे साझा नहीं किया जा सकता।)

जरूरी संदेश:

अगर आप या आपके आसपास कोई व्यक्ति मानसिक तनाव, अवसाद या अकेलेपन से जूझ रहा है, तो कृपया तुरंत किसी नजदीकी परामर्शदाता, मनोवैज्ञानिक या हेल्पलाइन से संपर्क करें। आपकी जिंदगी अनमोल है। मदद मांगना कमजोरी नहीं, बल्कि हिम्मत की निशानी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...