अनियंत्रित होकर पलटा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो, एक की मौत

--Advertisement--

ऊना, 9 अप्रैल – अमित शर्मा

पुलिस थाना बंगाणा के तहत थाना कलां में श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलटने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु जख्मी हो गए।

जानकारी के मुताबिक पंजाब के नवांशहर के श्रद्धालु टेंपो में सवार होकर शाहतलाई माथा टेकने गए हुए थे। सोम-मंगल की रात्रि को वापिस घर लौटते समय थाना कलां के समीप पहुंचने पर टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो सवार बलकार सिंह की मौत हो गई, जबकि अन्य श्रद्धालु जख्मी हुए हैं।

मृतक की पहचान बलकार सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी नवांशहर, पंजाब के रूप में हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से दो को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है।

एसपी ऊना राकेश सिंह के बोल

एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related