काँगड़ा – राजीव जस्वाल
जिला मुख्यालय धर्मशाला मे अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा पंजी नई दिल्ली क़े राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश सहोंतरा व राष्ट्रीय संगठन महासचिव प्रमन चटवाल ने पूर्व मे रहे भाजपा विधायक अरुण मेहरा कूका पर राजनीति मंशा से लगाए गये अनुचित इंजाम क़े विरोध मे ए. डी.एम. धर्मशाला को उनके कार्यालय मे अरुण मेहरा कूका क़े समर्थन मे ज्ञापन सौपा.
प्रमन चटवाल ने बताया की बो जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौपना चाहते थे. पर ना जिलाधीश महोदय थे ना ही अतिरिक्त जिलाधीश महोदय थे बो किसी जरूरी मीटिंग मे व्यस्त थे जिसके कारण उनकी अनुपस्तिथि मे ए डी एम साहिबा को ज्ञापन दिया गया.
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश सहोंतरा ने बताया की तीन चार दिन पहले वाल्मीकि सभा नगरोटा बगवां क़े प्रधान ने कुछ समुदाय क़े लोगों को लेकर एस. पी, धर्मशाला को पूर्व विधायक क़े विरुद्ध ज्ञापन दिया की उन्होंने भगवान वाल्मीकि क़े ऊपर गलत टिप्पणी दी है जिससे उनकी आस्था पर ठेस पहुंची है.
जबकि मैंने उस इंटरव्यू को जो उन्होंने किसी चैनल पर दिया था 10-12 बार देखा जिसमे मैंने कोई भी ऐसे शब्द नहीं सुने जिसमे कूका जी ने भगवान वाल्मीकि क़े प्रति कोई अपशब्द प्रयोग किये गये हो.फिर अपने अभिवक्ता मित्रो को भी भेजा की मुझे बताओ ऐसा क्या कहा जिससे साबित हो सके की भगवान वाल्मीकि जी क़े प्रति गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया हो.
तो उन्होंने बताया की हमें नहीं लगता की ऐसा कुछ कहा गया है.हाँ एक बात साफ है की बो KCCBank क़े 24 करोड़ क़े घोटाले का पर्दाफाश कर रहे थे. लेकिन जो घोटाला सामने आया है उसी क़े आधार पर चंद वाल्मीकि समाज क़े लोगों को शायद उसकाया गया ताकि बो पूर्व विधायक क़े विरुद्ध एस पी काँगड़ा को ज्ञापन सौप सके. इन सभी तथ्यों पर प्रकाश डालने क़े उपरांत हमने अरुण मेहरा क़े समर्थन मे ए. डी. एम. साहिबा धर्मशाला को ज्ञापन सौंप दिया.
इसी क़े साथ अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा हिमाचल प्रदेश सफाई कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुदेश काका, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुमार, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा हि. प्र.क़े जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गढ़वालिया ने पूर्व विधायक पर लगाए गये बेबुनियाद इल्जाम का कड़ा विरोध करते है जो हर हाल मे सचाई क़े साथ अरुण कूका जी क़े समर्थन मे खड़े है.