मंडी, व्यूरो
स्वर्णिम अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2021 के उपलक्ष्य में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा आयोजित ‘सरस मेला’ गत सायं सम्पन्न हो गया । अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की ।
उन्होंने बताया कि सरस मेले में हिमाचल प्रदेश के 35 तथा अन्य राज्य के 28 स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया । स्वयं सहायता समूहों द्वारा मुख्य रूप से हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री व प्रदर्शनी मेले का मुख्य आकर्षण रहे ।
सरस मेले में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मंडी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिसमें फूड प्रोसैसिंग में राधा कृष्ण स्वयं सहायता समूह हमीरपुर, हंडीक्राफट में राधा कृष्ण स्वयं सहायता समूह गुजराज, हैंडलूम में स्वयं सहायता समूह तेलगांना, अपराजिता स्वयं सहायता समूह सिराज को सिराजी चाय व एकता स्वयं सहायता समूह को गाय के गोबर से घरेलू समान बनाने हेतु सम्मिलित है ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र वितरित किये गया तथा स्वयं सहायता समूहों से आग्रह किया कि वे आगामी सरस मेले में गुणवता वाले उत्पाद, हस्तशिल्प उत्पादों इत्यादि का प्रशिक्षण देकर अन्य स्वयं सहायता समूहों को भी आजीविकास से जोड़ने का प्रयास करें । इस अवसर पर उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण भी उपस्थित थे ।