SFI ने हिमाचल के विधायकों के लिए चंदा किया एकत्रित

39
--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

----Advertisement----

SFI हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय में हिमाचल प्रदेश में विधायकों के बढ़े मानदेयों के प्रति अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें SFI का मानना है कि पूरा प्रदेश आज आर्थिक संकट से जूझ रहा है और हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विधायकों द्वारा अपने वेतन और भत्ते बढ़ाने की बात पर जोर दिया जा रहा है। इस पर आज SFI ने हिमाचल प्रदेश के विधायकों के लिए चंदा अभियान के जरिए प्रतिक्रिया दी जिसमें SFI ने पोस्टर के माध्यम से हिमाचल के गरीब विधायकों के लिए चंदा एकत्रित किया।

इस पर कैंपस अध्यक्ष अंकुश ने सरकार के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि हमारे विधायक गरीब और लाचार है जिसके चलते उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी दिक्कतें आ रही हैं इसलिए हम उनका सहयोग देने की जरूरत है। कैंपस अध्यक्ष अंकुश का कहना था कि हमारी सरकार को जनता के हक में नीतियां बनाने की जरूरत है।

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट बढ़ाने की जरूरत है और जनता के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की जरूरत है। इस पर अंकुश कह रहे थे कि SFI का मानना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार फंड की कटौती की जा रही है और इसके लिए आर्थिक संकट का हवाला हमारी सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

SFI इस निर्णय का पूर्ण विरोध करती है और यह चेतावनी यहां से सरकार को देती है कि जब तक जनता विरोधी नीतियां हमारी सरकार बनाएगी उसका पूर्ण विरोध SFI करेगी और छात्रों को लामबंद कर आंदोलन करेगी जिसके जिम्मेवार हमारी प्रदेश की सरकार होगी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here