ISBT से निकलते ही बीच सड़क पर हांफी HRTC बस, कालका जा रहे यात्री परेशान
ऊना – अमित शर्मा
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें आए दिन किसी न किसी सड़क पर तकनीकी खराबियों का शिकार होती नजर जा रही हैं। वीरवार सुबह भी ऊना जिला मुख्यालय के सबसे व्यस्त ट्रैफिक लाइट चौक पर कुछ इसी तरह देखने को मिला जब हिमाचल पथ परिवहन निगम की नालागढ़ डिपो की बस आईएसबीटी से कालका के लिए रवाना हुई।
महज 200 मीटर की दूरी पर ही बीच सड़क पर हांफ गई। बस के चालक और परिचालक ने काफी देर तक जद्दोजहद की लेकिन बस स्टार्ट नहीं हुई। आखिर दूसरी बस बुलाकर यात्रियों को कालका के लिए रवाना किया गया। सड़क से गुजर रहे अन्य वाहनों के साथ टोचन करके इस बस को साथ लगते पुराना बस अड्डा परिसर पहुंचने का प्रयास किया लेकिन पहिया जाम होने के चलते यह हिल भी नहीं सकी।
सड़क के बीचो-बीच खड़ी इस बस के कारण चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लगता गया। हालात यहां तक खराब हो गई जब ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक लाइट्स बंद करके खुद वाहनों को निकालने के लिए पसीना बहाना पड़ा। आनन-फानन में हिमाचल पथ परिवहन निगम की वर्कशॉप से मैकेनिकों की टीम बुलाई गई।
इस टीम ने जाम हुए टायर को तो दुरुस्त कर दिया लेकिन इसके बावजूद स्टार्ट होने के बाद बस ने गियर ही पिक नहीं किया। बस के कंडक्टर सभी तकनीकी कर्मचारियों को सड़क चलते लोगों से मदद मांग कर धक्का लगाते हुए पुराना बस अड्डा परिसर पहुंचना पड़ा।
स्थानीय क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश कुमार धीमान के बोल
हिमाचल पथ परिवहन निगम के स्थानीय क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश कुमार धीमान ने कहा कि तकनीकी खराबी के चलते बीच सड़क बस खड़ी हो गई थी, जिसकी मरम्मत का काम जारी है। नालागढ़ डिपो की बस होने के चलते संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। बस की खराबी को लेकर संबंधित अधिकारी ही अपने कर्मचारियों से जवाब तलब करेंगे।