HRTC चालक को पीटती थी पत्नी, प्रंबंधन ने जारी की संजय कुमार की लिखी 2 चिट्टियां, परिवार के खिलाफ करवाई थी FIR

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर डिपो के एचआरटीसी चालक संजय कुमार की मौत के मामले में प्रबंधन ने जांच की है। अब प्रबंधन ने संजय कुमार द्वारा छुट्टी के लिए लिखी गई दो एप्लीकेशन जारी की हैं, जिनसे कई अहम बातें सामने आई हैं। खुलासा हुआ है कि पत्नी और बेटे ने संजय कुमार से मारपीट की थी और इसमें एक एफआईआर भी दर्ज की गई थी।

एचआरटीसी एमडी रोहन चंद ठाकुर के बोल

एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने मीडिया को बताया कि संजय कुमार ने 2022 में घरेलू हिंसा के कारण मेडिकल छुट्टी ली थी। 18 नवंबर 2022 को कुल्लू यूनिट के क्षेत्रीय प्रबंधक को लिखे पत्र में संजय ने बताया था कि उनकी पत्नी और बेटे ने उन्हें शारीरिक रूप से पीटा था, जिससे उन्हें चोटें आई थीं। उन्होंने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई थी और 15 दिनों की मेडिकल छुट्टी का अनुरोध किया था।

दरअसल, संजय कुमार ने धर्मपुर में तैनाती के दौरान लीव एप्लीकेशन में घरेलू हिंसा का कारण बताया था लेकिन एचआरटीसी यूनियन ने इस पर सवाल उठाए थे और कहा था कि ड्राइवर इतना पढ़ा-लिखा नहीं होता कि वह ‘डोमेस्टिक वॉयलेंस’ जैसा शब्द लिख सके। इसी वजह से अब एचआरटीसी ने ये एप्लीकेशन जारी की हैं।

एमडी रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हमें यह जानकारी साझा करना जरूरी लगता है, क्योंकि संजय कुमार ने 7 जनवरी 2025 की छुट्टी आवेदन में भी घरेलू कलह का कारण बताया था। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि कर्मचारी को घर में घरेलू कलह और हिंसा का सामना करना पड़ रहा था, जैसा कि उपलब्ध दस्तावेजों से प्रमाणित होता है।

पत्नी पर मारपीट का आरोप

17 नवंबर 2022 को संजय कुमार ने छुट्टी के लिए आवेदन में लिखा था कि उनकी पत्नी पुष्पा देवी और बेटे तनुज ने उन्हें बुरी तरह पीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस घटना की एफआईआर उन्होंने दर्ज करवाई थी और 15 दिनों की चिकित्सीय अवकाश की मांग की थी। संजय ने मारपीट मामले में एफआईआर की कॉपी भी एप्लीकेशन के साथ अटैच की थी।

पांच दिन की मांगी थी छुट्टी

7 जनवरी 2025 को संजय कुमार ने आरएम धर्मपुर से पांच दिन की छुट्टी मांगी थी, लेकिन इस दौरान वह बिना मंजूरी के ही छुट्टी पर चले गए थे और बाद में 11 जनवरी को उन्होंने जहर खाकर जान दे दी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान ड्राइवर की एक वीडियो उनके परिवार ने बनाई थी, जिसमें उन्होंने आरएम पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। इस मामले में अब मंडी के औट थाने में केस दर्ज किया गया है। संजय कुमार मंडी के औट थाने के तहत आने वाले झीड़ी गांव के रहने वाले थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...