Elante Mall चंडीगढ़ के रेस्तरां के खाने में छिपकली, फिर मचा बवाल…

--Advertisement--

Image

चंडीगढ़,17 जून – भुपिंद्र सिंह राजू

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में प्रवेश करते ही हरेक शख्स के जहन में में एलांते मॉल जाने की इच्छा होती है। मॉल के वजूद में आने के बाद सेक्टर-17 की चमक भी फीकी पड़ गई थी। अफसोस इस बात का है कि इस बार शानदार मॉल कथित रूप से घटिया खाने को लेकर चर्चा में है।

आरोप है कि मॉल के सागर रतन फ़ूड जॉइंट में घटिया किस्म के छोले भटूरे परोसे गए। भटूरे में छिपकली मिलने से बवाल मच गया। घटना 14 जून की है। घटना से जुड़ा 24 सेकंड का वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया गया है।

मामला उजागर होने के बाद चंडीगढ़ के खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने “सागर रतन आउटलेट” का दौरा किया, साथ ही सैंपल भी प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं। 15 दिन के भीतर रिपोर्ट आने की उम्मीद है।

ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में यह दावा किया गया था कि भटूरे के अंदर छिपकली (Lizard) का बच्चा बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था। यूजर ने लिखा कि मॉल के सागर रतनपुर फ़ूड जॉइंट में एक भयानक अनुभव सामने आया। भटूरे के भीतर मरी छिपकली पाई गई। इसके बाद उनके होश उड़ गए थे। इसकी शिकायत डीजीपी को की गई थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 66 वर्षीय डॉ जे के बंसल अपनी पत्नी सरिता के साथ मॉल में शॉपिंग के मकसद से गए थे, इसी दौरान उन्होंने खाना खाने के लिए सागर रतन फ़ूड जॉइंट को चुना था।

चना भटूरा का आर्डर किया गया था, लेकिन उस समय होश उड़ गए जब देखा चना-भटूरा में छिपकली है। इसकी शिकायत मैनेजर से की गई तो उसने ₹200 लौटाने की पेशकश की।

उधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के बाद मॉल के प्रवक्ता ने घटना पर पर खेद व्यक्त किया है। कुल मिलाकर एलांते मॉल खासी चर्चा में है। बता दे कि कुछ समय पहले एलांते मॉल का नाम बदलकर नेक्सस एलांते किया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...