जवाली, माधवी पंडित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला स्तरीय बैठक विश्रामगृह जवाली में जिला संयोजक दिशांत जरियाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें छात्रों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। दिशांत जरियाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आएदिन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विवि प्रशासन द्वारा पीजी कक्षाओं में अनेकों विषयों में पेपर चैकिंग के दौरान गड़बड़ियां हुई हैं लेकिन छात्रों को संतुष्ट करने के लिए सरकार व विवि द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश के निजी स्कूलों व हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा छात्रों को लूटने का प्रयास किया गया है।
केंद्रीय विश्वविद्यालय राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। भाजपा व कांग्रेस ने केंद्रीय विश्वविद्यालय ने मात्र राजनीति की है। दिशांत जरियाल ने कहा कि राजकीय डिग्री कॉलेज जवाली को अपना आवासीय परिसर उपलब्ध करवाया जाए तथा वहां पर हर सुविधा मुहैया होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने विद्यार्थी परिषद की मांगों को नहीं माना तो आने वाले समय में एबीवीपी द्वारा प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा।