
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज होगी। जयराम ठाकुर सरकार ने एक सप्ताह के बीच दूसरी बार कैबिनेट बुला ली है। बैठक में सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के द्वार खुलने व एसएमसी शिक्षकों को राहत मिलने की उम्मीद है। सरकार डेढ़ से दो हजार पद भरने को हरी झंडी दे सकती है।
सरकार एसएमसी शिक्षकों को कैजुअल और मेडिकल लीव देने की घोषणा कर सकती है। नीति निर्धारण कर इन्हें अनुबंध पर लाया जा सकता है। अभी तक सामान्य प्रशासन विभाग को किसी भी विभाग की ओर से एजेंडा आइटम प्राप्त नहीं हुई है।
शिमला स्थित राज्य मुख्यालय में सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित है। इसमें लंबे समय से 30 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति निर्धारण होने की भी संभावना है। हर बार मंत्रिमंडल बैठक में आउटसोर्स कर्मियों से जुड़ा प्रस्ताव आने की चर्चा रहती है।
सरकारी विभागों में सेवारत जेओए आइटी श्रेणी के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए नियमों में संसोधन को स्वीकृति मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। लोक निर्माण, जलशक्ति और वन विभाग के विश्रामगृहों में कुक और सहायक रखने का प्रस्ताव तैयार हुआ है। तीनों विभागों में कुक रखें 250 पद कुक व सहायकों के भरे जा सकते हैं।
कुक को मासिक मानदेय नौ हजार और सहायक को चार हजार मानदेय देने का निर्णय हो सकता है। चुनावी वर्ष में जयराम सरकार पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। नवंबर या दिसंबर में हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
