ट्रेक्टर को एंबुलेंस बना मरीज को खड्ड के रास्ते पहुंचाया अस्पताल

--Advertisement--

Image

हमीरपुर – अनिल कपलेश

हमीरपुर जनपद प्रदेश के उन जिलों में शुमार है, जहां पर दावा किया जाता है कि हर गांव तक सड़क मुहैया करवाई गई है। लेकिन दावों और हकीकत में जमीन-आसमान का फर्क है। आज भी हमीरपुर के कई ऐसे गांव हैं, जहां सड़क कोसों दूर है।

खड्ड किनारे बसा बरला गांव उपमंडल बड़सर के तहत आता है। यहां हालात ऐसे हैं कि अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए भी चारपाई का सहारा लेना पड़ता है। ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आया। इस मामले ने हर गांव तक सड़क पहुंचाने के दावों की पोल खोल दी है।

वरला गांव में बुधवार को एक महिला को अचानक अधरंग बीमारी का अटैक आया और उसे तुरंत अस्पताल पंहुचाने की जरूरत पड़ी। लेकिन सड़क सुविधा न होने के कारण पैदल रास्ते बरसात से खराब होने के चलते मरीज को सड़क तक पहुंचाना मुश्किल हो गया।

खड्ड के रास्ते ट्रेक्टर लाया गया, जो अधिक दूरी होने के चलते एक डेढ़ घंटे बाद बड़ी मुश्किल से खड्ड के रास्ते घर तक पंहुच पाया। ग्रामीणों ने इसी ट्रेक्टर कों एंबुलेंस बनाकर मरीज को ट्रेक्टर के माध्यम से मुख्य सड़क तक पंहुचाया, फिर उसे अस्पताल तक ले जाया गया।

इस गांव में सड़क के लिए लोग दशकों से मांग कर रहे है, लेकिन किसी भी सरकार व स्थानीय नेता ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।  ग्रामीणों ने स्थानीय नेताओं पर इस गांव से सौतेला व्यवहार के आरोप लगाते हुए कहा है कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र का पिछले चार दशकों से कई नेताओं ने नेतृत्व किया लेकिन किसी भी नेता ने वरला गांव की समस्याओं को प्राथमिकता नहीं दी।

उन्होंने कहा कि वरला गांव हर बार राजनीतिक द्वेष का शिकार होता रहा है। जिसका खामियाजा आमजन मानस को भुगतना पड़ रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने भारी रोष व्यक्त करते हुए इस बार विधानसभा चुनावों के बहिष्कार करने का भी मन बना लिया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...