
किन्नौर- एस पी क्यूलो माथास
भारत के प्रथम मतदाता एवं इलेक्शन कमीशन के ब्रांड एंबेसेडर मास्टर श्याम सरण नेगी ने अपने निवास स्थान कल्पा में अपना 105वां जन्मदिन केक काट कर मनाया।
इस दौरान उन के परिवार के सदस्यों के अलावा डीसी किन्नौर, एसपी किन्नौर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान उपायुक्त किन्नौर ने प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी को बधाई दी तथा उनके भविष्य के लिए स्वस्थ व दीर्घायु की कामना की।
उन्होंने कहा कि हम सभी किन्नौरवासी सौभाग्यशाली हैं कि स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी किन्नौर जिला से संबंधित हैं। वह न केवल किन्नौर, प्रदेश बल्कि देश की शान हैं व सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
1 जुलाई 1917 को जिला किन्नौर के कल्पा में जन्मे मास्टर श्याम शरण नेगी का जन्म हुआ था. मास्टर श्याम सरन नेगी ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया था तो उसमें वह बतौर अध्यापक सेवाएं दे रहे थे तथा उनकी ड्यूटी भी चुनावों में लगी हुई थी.
श्याम शरण नेगी की आंखों की रोशनी भी कम हो गई है तथा कानों में भी कम सुनाई देता है, लेकिन आजतक भी मतदान करने से कभी पीछे नहीं हटे तथा लोगों को भी मत देने के लिए जागरूक करते रहे हैं. पूरे देश के लोग उनके जज्बे की तारीफ करता है.
मास्टर नेगी ने देश में पहली बार हुए लोकसभा चुनाव में वोट डाला था. 1952 में लोकसभा चुनाव हुए थे, लेकिन उन्होंने छह माह पहले 1951 में वोट डाला था, क्योंकि किन्नौर के कल्पा में भारी हिमपात के चलते छह महीने पहले ही वोट डाले गए थे. तब से लेकर आज तक मास्टर नेगी वोट डालते आ रहे हैं. सरकार ने उन्हें देश के पहले वोटर का दर्जा दिया है.
