नालागढ़- सुभाष चंदेल
नालागढ़ के राजपुरा में देर रात चोरों ने एक एटीएम लूट को अंजाम देने की कोशिश की। घटना देर रात करीब 2 बजे की है जब 4 युवक राजपुरा स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने की कोशिश कर रहे थे।
इसी दौरान पुलिस गश्त पर पहुंची और देखा कि एटीएम का शट्टर आधा खुला है जहां कोई छेड़छाड़ कर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो एक युवक ने तलवार से हमला कर दिया। गनीमत रही कि गाड़ी चालक बाल-बाल बचा।
पुलिस ने मौके पर एक युवक को दबोचा जबकि 3 युवक मौके से फरार हो गए। आरोपी की पहचान कमलजीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी कोटलाकलां पॉवर हाऊस आनंदपुर साहिब पंजाब के रहने वाले के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी युवक ने अपने साथियों के नाम बताते हुए कहा कि जसविंद्र सिंह व मनदीप सिंह निवासी नुरपूरबेदी पंजाब व चौथा युवक गुरदीप सिंह ऊना का रहने वाला है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
एसएचओ श्याम लाल ने बताया कि एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी 3 आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एटीएम तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन गश्त कर रही टीम ने मौके पर पहुंच कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दबोचा जबकि 3 रात के अंधेरे में भागने में कामयाब रहे।