प्रदेश जाम करने का इरादा, सामान्य वर्ग आयोग के गठन को रुमित ठाकुर की चेतावनी

--Advertisement--

Image

मांग नहीं मानी, तो 16 को प्रदर्शन, कहा, राहत दी, तो रोष की जगह निकालेंगे धन्यवाद रैली, एक लाख कर्मचारियों को इक्ट्ठा करने की भी दे डाली चेतावनी, शिमला शहर को बंद करने की होगी कोशिश।

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला- जसपाल ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में सामान्य वर्ग आयोग के गठन को लेकर 16 मार्च को उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रुमित ठाकुर द्वारा लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए करीब एक लाख की भीड़ जुटाने का आह्वान किया जा रहा है।

संगठन के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि धर्मशाला में सरकार ने जो समय दिया था वह पूरा हो चुका है। नोटिफिकेशन के माध्यम से केवल संघ को और क्षत्रिय समाज के लोगों को छलने का प्रयास किया जा रहा है।

रुमित सिंह ने कहा कि 15 मार्च तक आयोग के गठन का इंतजार किया जाएगा, यदि गठन होता है तो 16 मार्च को धन्यवाद रैली निकाली जाएगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो 16 मार्च को विभिन्न जिलों व राज्यों से एक लाख के करीब कार्यकर्ता एकत्रित होंगे और पूरी तरह से शिमला को बंद करने की कोशिश की जाएगी।

इसी बीच हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भी चेतावनी भरे लहजे में सोशल मीडिया में एक पोस्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि कुछ संगठनों ने अपने अनुयायियों को 16 मार्च को बड़ी संख्या में शिमला में इकठ्ठा होने व मांग पूरी न होने तक ट्रैफिक बाधित करने का आह्वान किया है।

पोस्ट में हिमाचल पुलिस ने नागरिकों से शांति व आपसी सद्भाव बनाने का आह्वान करते हुए लिखा कि कानून के उल्लंघन को सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस मुख्यालय से ये पोस्ट शनिवार को डाली गई है।

वहीं देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने सरकार से विधानसभा सत्र में आयोग को एक्ट का रूप देने की मांग की है। रुमित ठाकुर ने सरकार को चेताया कि वक्त रहते मांग को पूरा नहीं किया गया तो मजबूरन हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...