
लंज/कांगड़ा – निजी संवाददाता
पंजाब में प्रचंड जीत की खुशी में आम आदमी पार्टी शाहपुर के अध्यक्ष देसराज चौधरी के साथ चंगर क्षेत्र के लोगों ने मिलकर विजयी जलूस निकाला ।
इस मौके पर हारचक्कियां से लेकर डडोली तक 9 पंचायतों में विजयी जलूस निकालकर लड्डू वाटें । वहीं बहुत से लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन भी थामा व आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी के साथ चलने का मन वनाया ।
इस मौके पर महासचिव शाहपुर आप डाक्टर गुरचरण, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह पांजला, उपाध्यक्ष विधानसभा शाहपुर,सचिव पैंशनर विंग मदन लाल, त्रिलोक चंद उपाध्यक्ष किसान विंग मौजूद रहे।
