चम्बा- भूषण गूरुंग
आज महिला अंतरष्ट्रीय दिवस मे चुवाड़ी के अम्बेडकर भवन में बनीखेत औऱ भटियात के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा रगा रंग कार्यकर्म प्रस्तुत किया गया। जिस में एस डी एम भटियात बच्चन सिंह ने बतौर मुख्या अतिथि शिरकत की।
बच्चन के कार्यक्रम में पहुचने पर आँगन वाड़ी के सी डी पी ओ धर्म वीर सिंह द्वारा मुख्यातिथि को बैच और मोमेंटो देकर समानित किया।
कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रजोलित कर के किया गया। जिसमें सभी सर्कल के कार्य कर्ताओ द्वारा अपने अपने प्रस्तुति दी गई। जिस को सभी लोगो ने सराहा ।कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला ।
कार्यक्रम के अंत में मुख्या अतिथि द्वारा सभी सर्कल से आए हुये सभी पार्टि सिपिट्स को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। लोगो ने टुंडी सर्कल के पहाड़ी डांस को बहुत ही सराहा। इस मौके में मुख्या अतिथि के अलावा सभी बीजेपी वरिष्ट कार्य करता मौजूद थे।