जलाशय में कूदी महिला, युवक ने बचाई जान

--Advertisement--

Image

मंडी- नरेश कुमार

मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित बीएसएल जलाशय में कूदकर एक महिला ने अपनी इहलीला समाप्त करने का प्रयास किया। जब महिला को पानी में स्थानीय लोगों ने डूबते हुए पाया तो शोर मचाया, लेकिन जलाशय में खून जमा देने वाले ठंडे पानी में कूदने की कोई हिम्मत न कर पा रहा था। इसी दौरान घुमारवीं निवासी शुभम भारद्वाज, जो यहां एक सीमेंट स्टोर में काम करता है, जलाशय में कूद गया और महिला को बचाने के लिए आगे आया।

इसी दौरान बीडीसी सदस्य महेश शर्मा भी वहां पहुंचा और उसने भी शुभम के साथ सहयोग कर बेसुध अवस्था में महिला को बाहर निकाला और उपचार के लिए महिला को नागरिक अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया। जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने नेरचौक स्थित मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

महिला का कोई तीमारदार न होने से कोई भी उसे मेडिकल कालेज ले जाने को तैयार न हुआ तो बीडीसी सदस्य महेश शर्मा व उसके मित्रों हितेश, राहुल, निखिल गुलेरिया और निखिल ठाकुर 108 एंबुलेंस की मदद से उसे मेडिकल कालेज ले गए। उन्होंने महिला के लिए नए गर्म वस्त्र भी खरीदे और सारी रात उसकी अस्पताल में देखभाल भी की।

उन्होंने महिला के पति के बारे में जानकारी जुटा कर उसे घटनाक्रम की जानकारी दी। महिला घुमारवीं की रहने वाली है वह नहर में क्यों कूदी इसको लेकर मामला साफ नहीं हो पाया है। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।

उधर, डीएसपी दिनेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...