हिमाचल भाजपा अपने दम पर लड़ेगी उपचुनाव, प्रचारकों की लिस्‍ट में अनुराग के अलावा केंद्र से कोई नेता नहीं

--Advertisement--

Image

शिमला-जसपाल ठाकुर

हिमाचल में भाजपा अपने दम पर ही जीत के लिए चुनावी समर में उतरेगी। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व से कम ही नेताओं के आने की उम्मीद है। पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार में आने वाले नेताओं की जो सूची चुनाव आयोग को सौंपी गई है, उसमें सभी नेता हिमाचल से संबंधित हैं। हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल से हैं।

लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हैं। पार्टी के प्रचार करने वाले नेताओं की फेहरिस्त में पार्टी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना व सह प्रभारी संजय टंडन शामिल हैं।

इसके अलावा राज्य सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सुरेश भारद्वाज, वीरेंद्र कंवर, बिक्रम सिंह ठाकुर, गोविंद सिंह ठाकुर, डाक्‍टर राजीव सैजल, डाक्टर राजीव बिंदल, सुखराम चौधरी, राकेश पठानिया, इंदु गोस्वामी, त्रिलोक कपूर और राकेश जम्‍वाल इस सूची में शामिल हैं।

पार्टी के मंडी फतेहपुर अर्की और जुब्बल कोटखाई उपचुनाव में उतरे प्रत्याशियों के प्रचार में इन नेताओं को भेजा जाना है। पार्टी की ओर से निर्वाचन आयोग को यह सूची भेज दी गई है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से इसे फाइनल कर हिमाचल भाजपा को भेजा गया था। इसके आधार पर ही भाजपा ने इसे चुनाव आयोग को भेज दिया है।
--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...