धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि ये लोग रोजाना टोल टैक्स बेरियर पर इनकी पर्ची काटते हैं और आए दिन इस टॉल नाके पर स्थानीय लोगों का पर्ची को लेकर झगड़ा भी होता रहता है। ग्रामीणों को मांगे मंगवाने के लिए धरने का सहारा लेना पड़ा।
ऊना, अमित शर्मा
ज़िला ऊना के उपमंडल हरोली के बाथड़ी में पंजाब हिमाचल के प्रवेश द्वार पर स्थानीय ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है। भंगला गांव व उसके साथ लगते गांव के लोगों का रोष है कि उनका गांव पंजाब में है और उन्हें रोज किसी न किसी कार्य के लिए हिमाचल आना होता है, बहुत से लोगों के कारोबार हिमाचल में है । कुछ लोग नौकरी करने के लिए भी हिमाचल में आते हैं।
धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि ये लोग रोजाना टोल टैक्स बेरियर पर इनकी पर्ची काटते हैं और आए दिन इस टॉल नाके पर स्थानीय लोगों का पर्ची को लेकर झगड़ा भी होता रहता है। लंबे समय से जिला ऊना प्रशासन से इस विवाद को सुलझाने के लिए स्थानीय लोग संघर्ष कर रहे है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कदम नही उठाए जाने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को अपनी मांग मंगवाने के लिए धरने का सहारा लेना पड़ा ।
हालांकि इस से पहले जिस ठेकेदार के पास ये टॉल नाका था उसने इन ग्रामीणों को टोल टैक्स से राहत दे रखी थी लेकिन जब से ये टॉल नए ठेकेदार के पास गया है तब से लगातार पर्ची काटी जा रही है । ग्रामीणों के धरने के कारण दोनों तरफ का यातायात बाधित है और समाचार लिखे जाने तक धरने वाले स्थान पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है।
धरने की अगुवाई कर रहे छू चरण गंगा के महंत ने कहा है कि जब तक प्रशासन इस मसले का हल नहीं निकालेगा तब तक ये लोग धरने पर ही बैठे रहेंगे। एसपी ऊना अर्जित सेन ने कहा कि इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से उन्हें मिली है जल्द ही ग्रामीणों से बात करके धरना हटवा दिया जाएगा ।