सरकार के दावे भी तोड़ चुके दम, घर में ना तो छत, ना पानी का नल और ना ही कोई शौचालय

--Advertisement--

Image

पठानकोट, भुपिंद्र सिंह राजू

पंजाब सरकार को बने हुए तक़रीबन 5 साल होने को है पर सरकारों के दावे अभी भी दम तोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं| बता दें कि देश में अभी भी कई ऐसे लोग मिल जाते हैं, जो अभी भी ऐसी ग़रीबी भरी जिंदगी जी रहे हैं कि मानो वह जिंदगी नहीं मर मर कर कीड़े मकोड़ों की तरह जी रहे हो|

ऐसा ही देखने को मिला जिला पठानकोट के गाँव भरियाल लाहड़ी मे| यहां एक परिवार ऐसे ही ग़रीबी के चलते कीड़े मकोड़ों की तरह मर मर कर जिंदगी जी रहा है| बता दें कि इस परिवार को किसी न किसी तरह रहने के लिए जगह तो मिल गई पर घर की छत नहीं मिली|

इस परिवार ने मिट्टी से ही घर बनाया हुआ है| व टूटी फूटी टीन की चादरें डाल रखी है| जिसमे व अपना जीवन जी रहा है| बता दें कि इस घर में ना तो पीने वाले पानी का नल है और ना ही कोई सोचालय| ग़रीब परिवार ने बताया कि जैसे ही बरसात शुरू होती है तो इनका रहने का एक मात्र यह सहारा भी घर के अंदर पानी आने से छीन जाता है|

यहां यह भी बता दें कि जब पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार बनी थी तो इन्होंने कहा था कि किसी भी ग़रीब के घर की छत कच्ची नहीं रहेगी| पर यह सब देखकर साफ़ है कि इस  हैं| परिवार के मेंबरों ने कहा कि वह इस सबंधी कई बार मांग कर चुके हैं कि उनकी मदद की जाए व सरकार उनके घर को पक्का बनाने के लिए फंड दे| पर अभी तक किसी ने भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया|

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...