जिला NSS इकाई द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग का हुआ आयोजन

--Advertisement--

Image

कोटला, स्वयम 

आज जिला कांगड़ा की एन एस एस इकाई द्वारा जिला स्तरीय ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग का आयोजन प्रेक्षक श्रीमती चंद्र रेखा (राज्य मुख्य सलाहकार समिति सदस्य एवं प्रधानाचार्य बीटीसी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर) और श्री मुल्क राज (राज्य मुख्य सलाहकार सदस्य एवं प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टेरेस) की उपस्थिति में किया गया!

                   इस ऑनलाइन वार्ता के माध्यम से भारत सरकार द्वारा निर्देशित कांगड़ा जिला के विभिन्न स्कूलों में स्थापित एनएसएस इकाइयों द्वारा लगाए जा रहे तुलसी के पौधों एवं यंग बैरियर रजिस्ट्रेशन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई !

                                        जिला समन्वयक श्री शशि पाल राणा ने जिला कांगड़ा में 30,000 तुलसी के पौधे लगाने तथा 10,000 यंग बैरियर रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया था और उसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 15 तथा 16 जुलाई को समस्त जिला कांगड़ा में व्यापक स्तर पर तुलसी पौधारोपण की मुहिम स्वयंसेवीयों की भागीदारी से सुनिश्चित की गई!

                  राज्य मुख्य सलाहकार समिति सदस्या (एन एस एस)श्रीमती चंद्र रेखा ने कहा की तुलसी एक औषधीय पौधा होने के साथ-साथ हमारी धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा है! तुलसी का पौधा हमें अधिक से अधिक ऑक्सीजन भी प्रदान करता है; अतः आज एनएसएस स्वयंसेवीओं द्वारा अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाकर समाज को जागरूक करना एक सराहनीय कार्य रहा है‌

                                       इस जिला स्तरीय मीटिंग में नरेंद्र सिंह उप समन्वयक एवं जिला मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की नूरपुर कोटला शाहपुर ब्लॉक में सबसे अधिक लगभग 20283 तुलसी के पौधे स्वयंसेवीयों के द्वारा रोपे जा चुके हैं और पूरे जिला में इसकी संख्या लगभग 42984 पार कर गई है! तथा इसके अलावा जिला कांगड़ा में लगभग 1000 अन्य औषधीय पौधों का रोपण भी किया गया है!

जिला कांगड़ा मे लगभग 6126 एनएसएस स्वयं सेवी यंग बैरियर रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और लगभग 850 ने इसका सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर लिया है! राज्य मुख्य सलाहकार समिति सदस्य (एनएसएस) श्री मुल्क राज ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान पूरे समाज को तुलसी के औषधीय गुणों का पता चल चुका है!

उन्होंने सभी कार्यक्रम अधिकारियों तथा एनएसएस स्वयंसेवीयों को बधाई तथा उनके कार्यों की सराहना करते हुए अनुशासन में रहते हुए सभी से अपने दायित्वों का हर संभव निर्वहन करने की सलाह दी!

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related