बिलासपुर, सुभाष
सोमवार को सी पी आई द्वारा बढ़ती महंगाई व कृषि कानूनों के रद्द करने को लेकर एस डी एम स्वारघाट सुभाष गौतम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा इकाई नयनादेवी के ये लोग स्वारघाट बाजार से रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए एस डी एम कार्यालय पहुंचे।जहां पर आंशिक धरना देने के बाद इन्होंने एस डी एम को ज्ञापन सौंपा।
इस किसान यूनियन का कहना था कि केन्द्र सरकार तुरन्त प्रभाव से कृषि कानूनों को रद्द करे क्योंकि ये कृषि कानून किसान की जमीन का कम्पनीकरण करेंगे जिससे किसान प्रजापतियों के गुलाम बनेंगे।
इस अवसर पर इकाई द्वारा किसान विरोधी तीन कृषि कानूनों की प्रतियां का आग में दहन भी किया गया।किसानों ने केन्द्र सरकार को चेतावनी दी है कि इन काले कानूनों को तुरन्त प्रभाव से निरस्त किया जाए।
इस विरोध प्रदर्शन में भाग सिंह चौधरी रामपाल जीत चौधरी कर्म चंद राणा चौधरी हरि राम सतपाल चौधरी सुरेश भगत सिंह व लखविंद्र सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।