कोटला – स्वयम
पुलिस चौकी कोटला के अंतर्गत कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा की टीम द्वारा वीरवार को कोटला में मंडी जिला के लोहारडी (बरोट) से जड़ी-बूटी को लोड करके अमृतसर को लेकर जा रहे ट्रक (एचपी 65ए-9011) से पकड़ी गई मिंडल, कुठ ,ब्रह्मबूटी की 228 बोरियों लगभग (40 क्विंटल) को पुलिस ने वन विभाग के हवाले कर दिया है तथा अब इसकी कीमत का अंदाजा वन विभाग द्वारा ही लगाया जाएगा।
पुलिस द्वारा 379 आईपीसी व 41-42 फारेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज करने उपरांत गिरफ्तार चालक अलकु राम पुत्र नरोत्तम राम निवासी शानग (जोगिन्दरनगर), नानक चंद पुत्र डांगी राम निवासी घुरातू (जोगिन्दरनगर) व सुरजीत सिंह पुत्र रविन्द्र नाथ निवासी जोगिन्दरनगर को शुक्रवार को जवाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि पुलिस ने कोटला में वीरवार को ट्रक से 228 बोरियां जड़ी-बूटी की पकड़ी थीं जिस पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था जबकि ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया था। उन्होंने कहा कि तीनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जड़ी-बूटी को डीएफओ नूरपुर को सौंप दिया है
वहीं डीएफओ नूरपुर विकल्प यादव ने कहा कि इनकी जांच के लिए शिमला लैब में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बूटियां वनों से चोरी करके लाई गई हैं।