ऊना, अमित शर्मा
धुसाड़ा गांव की एक वृद्धा ने अपनी बहू व उसके स्वजन के खिलाफ उससे मारपीट करने व प्रताडि़त करने की शिकायत दर्ज की है। धुसाड़ा निवासी निक्की ने शिकायत में कहा है कि वह और उसका पति काफी बूढ़े हो चुके हैं जिसके चलते उन्हें कई तरह की बीमारियों ने घेर रखा है। वह अपना जीवन दवाओं के सहारे काट रहे हैं।
आरोप है कि उनकी बहू उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट करती है जिसके चलते उन्होंने बेटे व बहू को अपनी संपत्ति से बेदखल किया हुआ है। बावजूद इसके बहू जबरदस्ती उनके मकान में रहती है और उन्हें परेशान करती है।
बेटे द्वारा खर्च न दिए जाने और मारपीट करके घर से बाहर निकाल देने के बाद वो दूसरे गांव में रहने चले गए। पुश्तैनी घर छोडऩे के कुछ दिन बाद बहू ने उनके घर का ताला तोड़कर उनका सामान बेचना शुरू कर दिया। इसका पता चलने पर जब गांव में पहुंचे तो बहू ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली, मगर दूसरे ही दिन उनके साथ फिर मारपीट शुरू कर दी।
डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने बताया कि वृद्धा की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।