चम्बा: आधा घंटा पैदल चलकर ऑनलाइन परीक्षा देने पहाड़ी पर पहुंचे विद्यार्थी

--Advertisement--

Image

चम्बा, भूषण गुरुंग

भरमौर विधानसभा क्षेत्र की गाण पंचायत के बच्चों को आधे घंटे की खड़ी चढ़ाई चढ़कर पहाड़ी पर परीक्षा देनी पड़ी। गांव में किसी भी मोबाइल कंपनी का नेटवर्क नहीं चलता। इसकी वजह से छात्र ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए पहाडों पर जाने के लिए मजबूर हैं। वीरवार को छठी से आठवीं कक्षा की ऑनलाइन परीक्षा थी। ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए पहले छात्र अपने घरों के छतों पर मोबाइल नेटवर्क तलाशने में डटे रहे। लेकिन, मोबाइल पर नेटवर्क नहीं आया।

 

ऐसे में छात्र हाथ में मोबाइल, कॉपी और पेन लेकर मोबाइल नेटवर्क ढूंढने के लिए पहाड़ की तरफ निकल पड़े। आधे घंटे के पैदल सफर के बाद बच्चे छतकड़ गांव पहुंचे। जहां पर उनके मोबाइल पर नेटवर्क आया। नेटवर्क आने पर छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा दी। बारिश के दौरान छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई करना मुश्किल हो जाता है।

 

अभिभावक और पंचायत प्रतिनिधि कई बार गांव में टावर लगाने की मांग कर चुके हैं। पंचायत प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल कुछ समय पहले जिला प्रशासन से मिला था। उस दौरान जिला प्रशासन ने पंचायत प्रतिनिधियों को मोबाइल नेटवर्क टावर लगाने का आश्वासन दिया था। आने वाले दिनों में बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। बारिश होने पर छात्र ऑनलाइन परीक्षा और पढ़ाई करने के लिए गांव से दूर नहीं जा पाएंगे।

 

गाण पंचायत के उप-प्रधान काका ठाकुर ने बताया कि उनकी पंचायत के कई गांवों में मोबाइल नेटवर्क नहीं है। इसकी वजह से छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए आधे घंटे का पैदल सफर करके छतकड़ गांव जाना पड़ता है। समस्या के बारे में जिला प्रशासन को काफी समय पहले अवगत करवाया जा चुका है। अभी तक समस्या का हल नहीं निकल सका है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...