
चंबा/सलूणी, धर्म नेगी
जंगल में गए एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। हालांकि, मौत के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने चंबा मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हेम राज उर्फ राजेंद्र पुत्र बल्ली निवासी गांव द्रबली पंचायत किहार शुक्रवार सुबह जंगल की ओर गया था लेकिन काफी देर तक वापस घर नहीं लौटा। इससे परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। परिजन उसे तलाश करते-करते जंगल पहुंच गए, जहां व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा था।
परिजन उसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिया। डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि जंगल की तरफ गए व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। रिपोर्ट आने पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।
