
गगल, अंशुल दीक्षित
जिला कांगड़ा में इन दिनों धान सहित अन्य फसलों की बिजाई की तैयारी चल रही है। घीया व अन्य फसलों को बचाने के लिए दवा की जरूरत भी पड़ रही है, लेकिन तीन घंटे के फेर में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। दरअलस प्रशासन की ओर से बीज विक्रेताओं को भी तीन घंटे ही दुकान खोलने का निर्देश है।
लोगों की भीड़ के आगे यह समय कम साबित हो रहा है। कोरोनो कर्फ्यू के कारण बेशक इन दुकानों को खोलने की छूट दी हो। लेकिन भीड़ के कारण शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। दुकानदार भी असहाय नजर आ रहे हैं।
यह बोले इच्छी पंचायत प्रधान
बीज विक्रेता व इच्छी पंचायत के उपप्रधान इकबाल सिंह कहते हैं कि बार बार आग्रह के बावजूद इन नियमों का पालन नहीं कर रहे। फसल बीजने का समय निकला जा रहा है और बीज बेचने के लिये तीन घण्टे का समय पर्याप्त नहीं है।
